स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया


जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को जीडीसी उधमपुर की एनएसएस इकाइयों ने प्राचार्य प्रो. संजय वर्मा के संरक्षण में कॉलेज परिसर के बाहर यानी कॉलेज से सटे सीढ़ियों के क्षेत्र में 'स्वच्छता ही सेवा' थीम के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया। इस तरह के क्षेत्र को चुनने का निर्णय पूरी तरह से स्वयंसेवकों का था जो वास्तव में उन सीढ़ियों के पास रहने वाले लोगों को कचरे और आसपास के घरों में इसके द्वारा अक्सर फैलने वाली बीमारियों से राहत दिलाना चाहते थे।

अभियान से पहले प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की आवश्यकता और स्वच्छ वातावरण में रहना कितना महत्वपूर्ण है, इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को हमारे देश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए भी प्रेरित किया। एनएसएस पीओ डॉ. गुरप्रीत कौर और प्रो. संजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत के महत्व पर भी जोर दिया। इसी बीच प्रो. बी.एल.ठाकुर, प्रो. सुरेश के. डोगरा, प्रो. एस.के.भट, प्रो. शोभना संब्याल और स्टाफ सचिव डॉ. जगजीत सिंह ने कॉलेज के मुख्य द्वार से एनएसएस अभियान की शुरुआत की। लगभग 50 स्वयंसेवकों ने पीओ के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार से “भारत को स्वच्छ बनाएं” पर नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर से अपने नजदीकी गंतव्य तक अभियान शुरू किया। हमारे कुछ स्वयंसेवकों ने कॉलोनी के आस-पास के घरों का भी दौरा किया ताकि उन्हें सड़कों पर कचरा न फेंकने के लिए जागरूक किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story