कॉलेज छात्रावास में एक सफाई अभियान चलाया
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जीजीएम साइंस कॉलेज ने स्वच्छता पखवाड़ा पहल के तहत कॉलेज छात्रावास में एक सफाई अभियान चलाया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि यह देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि थी जो स्वच्छता और नागरिक कर्तव्य के महत्व को बढ़ावा देती है।
अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का सम्मान करने के तरीके के रूप में स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्रों से इसे व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास दोनों के लिए एक मुख्य मूल्य के रूप में अपनाने का आग्रह किया। इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों की उत्साही भागीदारी देखी गई। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम किया कि छात्रावास पूरी तरह से साफ हो। इस सामूहिक प्रयास ने न केवल छात्रावास की रहने की स्थिति में सुधार किया बल्कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए केंद्रीय एकता, जिम्मेदारी और देशभक्ति के मूल्यों को भी मजबूत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।