महर्षि वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहीदी चौक पर छबील का आयोजन किया
जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जम्मू के शहीदी चौक पर एक विशेष पेयजल और बिस्किट स्टॉल (छबील) लगाई गई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव आदर्श जठियार के नेतृत्व में और राजिंदर बाजार के दुकानदारों के सहयोग से छबील ने भव्य समारोह में शामिल होने आए श्रद्धालुओं और राहगीरों को जलपान उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में विजय आनंद, अशोक गांधी, कृष्ण कुमार डिगरा और राज कुमार भगत सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। आदर्श जठियार ने कहा शोभा यात्रा एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं का आतिथ्य करके महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का सम्मान करना है। उपस्थित लोगों ने इस कदम की गर्मजोशी से सराहना की। कृष्ण कुमार डिगरा ने कहा हमारा लक्ष्य यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोगों को आराम प्रदान करना था और जिन लोगों की हमने सेवा की उनका आभार देखना सुखद था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।