खानपोरा में हुई भूस्खलन की घटना के संबंध में मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


श्रीनगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने 19 दिसंबर 2025 को खानपोरा में हुई भूस्खलन की घटना का संज्ञान लिया है और इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

एक बयान में पुलिस ने कहा कि यह घटना क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन गतिविधियों के कारण हुई जिसके परिणामस्वरूप अचानक मलबा और मिट्टी खिसक गई। भूस्खलन से जनजीवन को गंभीर खतरा पैदा हो गया और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रही। पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा, स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि किसी की जान न जाए।

इस संबंध में बारामूला पुलिस स्टेशन ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 219/2025 के तहत मामला दर्ज किया है। दोषियों की पहचान के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बारामूला पुलिस जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story