गुलमर्ग में खतरनाक बर्फ में गाड़ी चलाने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो लोगों पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
गुलमर्ग में खतरनाक बर्फ में गाड़ी चलाने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो लोगों पर केस दर्ज


श्रीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में बर्फ पर खतरनाक वाहन चलाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गुलमर्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 (जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत श्रीनगर निवासी इमाद उर रहमान मियां और मोहम्मद मुनजरीन कुल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इमाद श्रीनगर स्थित फोटोग्राफी फर्म इमादक्लिक्स के मालिक हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को बर्फ से ढकी सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए पकड़ा गया जिससे इलाके में पैदल चलने वालों और अन्य यात्रियों के लिए जानलेवा स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने बताया कि शामिल वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू करने के अलावा आरोपियों को समझाया गया और उन्हें भविष्य में इस तरह का व्यवहार न दोहराने की चेतावनी दी गई।

पुलिस ने बताया, “उन्हें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई थी खासकर बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों के दौरान।” इमाद को इससे पहले बडगाम जिले में भारतीय वन अधिनियम के तहत पुलिस ने बुक किया था। 5 अक्टूबर को उस पर एक बैरिकेड हटाकर वन क्षेत्र में घुसपैठ करने और थार वाहनों के काफिले का नेतृत्व करने का आरोप लगाया गया था। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 12 मिनट का वीडियो अपलोड किया जिसने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story