बनी बसोहली रोड पर बाइक सवार 200 फीट गहरी खाई में गिरा
जम्मू,, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बनी बसोहली रोड पर देर शाम 7 बजे के करीब सत्तासर नाला के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हारून गुलजार पुत्र गुल मोहम्मद जोक बसोहली से बनी की ओर आ रहा था, इसी दौरान सतासर नाले के पास पहुंचते ही इसकी बाइक जिसका रजिस्ट्रेषन नंबर जेके8ई 1958 है फिसल कर गहरी खाई मजा गिरी। लगभग 200 फीट बाइक गहरी खाई में जाकर गिरने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सीएससी बनी लाया गया जहां से बाद में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जीएमसी कठुआ रेफर किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।