राजौरी के दूरदराज क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक 15 वर्षीय किशोर हुआ घायल

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी, 16 जनवरी (हि.स.)।

राजौरी जिले के दूरदराज क्षेत्र थन्नामंडी में तेंदुए के हमले में एक 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पंचायत दोदासन बाला वार्ड नंबर-2 गुरिया में उस समय हुई जब अचानक तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया।

घायल किशोर की पहचान मोहम्मद सज्जाद पुत्र मोहम्मद फरीद के रूप में हुई है। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), थन्नामंडी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story