शिविर लगाकर की विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच

सांबा, 24 जनवरी (हि.स.)। आयुष विभाग द्वारा बरजानी के मिडिल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। विभाग के निदेशक डॉ मोहन सिंह के निर्देश पर विभागीय डाक्टर गगनदीन और रमन कुमार की अगुवाई में टीम ने शिविर लगाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। जिला नोडल अधिकारी आयुष डॉ रेणु दास की देखरेख में आयोजित इस शिविर में छात्रों में एनीमिया और कृमि संक्रमण के लिए जाँच की गई। छात्रों के बीच समान बीमारियों के लिए दवाएँ वितरित की गईं और छात्रों को मौसमी संक्रमण के दौरान क्या करें और क्या न करें के बारे में जागरूकता दी गई। इस शिविर में एक सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।