पीएमएवाई योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए निदेशक आरडीडी ने बिलावर का किया औचक दौरा

कठुआ 25 नवंबर (हि.स)। पीएमएवाईजी आवास प्लस के तहत लाभार्थियों के सत्यापन की जांच करने के लिए जो ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएमएवाई जी शिविरों के माध्यम से एक मिशन मोड पर किया जा रहा है, निदेशक आरडीडी जम्मू मोहम्मद मुमताज अली ने कठुआ जिले की तहसील बिलावर के ब्लॉक मंडली के नगरोटा गुजरू का औचक दौरा किया।
निदेशक ने नगरोटा गुजरू की पंचायत लाखड़ी में आरडीडी की आरजीएसए योजना के तहत आयोजित क्षमता निर्माण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड मंडली की पंचायत गुडाह कल्याल और प्रखंड बिलावर की पंचायत धेर का भी दौरा किया। निदेशक ने सभी अधिकारियों और पीआरआई सदस्यों को पीएमएवाई आवास के तहत जोड़ने और हटाने के दौरान एक ईमानदार दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। निदेशक ने बिलावर में पीएमएवाई जी और आवास प्लस के संबंध में जिले की समग्र प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पीआरआई सदस्यों और आम जनता से आवास प्लस के तहत चल रही सत्यापन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली, जोकि 20 नवंबर 2022 से पूरे जिले में चल रही है और 27 नवंबर 2022 को समाप्त होगी।
निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए मिशन मोड में काम करने और अंतिम पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ सुनिश्चित करने के लिए कहा। निदेशक ने आगे कहा कि पीएमएवाई सरकार की एक प्रमुख आवास योजना है और संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी कि लाभार्थी समयबद्ध तरीके से निर्माण पूरा करें। निदेशक के साथ क्षेत्र के दौरे के दौरान बीडीसी अध्यक्ष बिलावर अशोक कुमार, एसीडी कठुआ किशोर सिंह कटोच, बीडीओ बिलावर और बीडीओ मंडली भी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।