अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से की मुलाकात, रखी मांगे

अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से की मुलाकात, रखी मांगे


जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह और राज्य सचिव अक्षी बिलोरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और मांगों का चार्टर सौंपा। इसके साथ ही हाल ही में हुए 58वें राज्य सम्मेलन में सर्वसम्मति से पारित दो प्रस्तावों यानी जम्मू कश्मीर का वर्तमान परिदृश्य और जम्मू कश्मीर में शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य भी उपराज्यपाल को सौंपा गया।

अभाविप ने जम्मू कश्मीर पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल - 2022 को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार के प्रत्यक्ष और अवांछित हस्तक्षेप से सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को नष्ट कर देगा। यह विडम्बना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक ओर तो वित्तीय, प्रशासनिक और शैक्षिक स्वायत्तता देने की पक्षधर है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक विश्वविद्यालय विधेयक इन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता छीन रहा है। उन्होंने मांग की है कि जेकेपीएससी और उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती करते समय यूजीसी के मानदंडों और शर्तों का पालन करना चाहिए।

अभाविप ने आगे जम्मू कश्मीर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना करने, राज्य की उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जम्मू कश्मीर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने, जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था के उत्थान के लिए क्लस्टर विश्वविद्यालय खोलने, एसएमवीडीयू और सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर के वाइस चांसलर की नियुक्ति का मुद्दा, जो लंबे समय से लंबित है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने, जम्मू कश्मीर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव करवाने समेत विभिन्न मांगों को उप राज्यपाल के सामने रखा। अभाविप ने बताया कि उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इन वास्तविक मांगों पर विचार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन सचिव तिलक ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. परमेंद्र सिंह, प्रदेश संयुक्त सचिव चाहत आनंद और प्रदेश मीडिया प्रभारी रमणिक शर्मा शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story