सड़क हादसे में 9 साल के बच्चे की मौत, 22 घायल

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में 9 साल के बच्चे की मौत, 22 घायल


कठुआ, 14 सितंबर (हि.स.)। कठुआ जिले के पहाड़ी क्षेत्र धार डुगनू इलाके में एक मिनी बस के सड़क हादसे में एक नौ वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पंजीकरण संख्या जेके08बी-9038 वाली एक मिनीबस उस समय सड़क से फिसल गई जब चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और धार डुगनू में पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। इस घटना में एक लड़के अंकेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह को मृत अवस्था में सब डिवीजन अस्पताल बिलावर लाया गया। वहीं अन्य 22 घायलों का इलाज जीएमसी कठुआ में चल रहा है, उनकी पहचान पिंकी देवी (30), हाजरा (70), भारती देवी (16), मीनो राम (45), अरुण सिंह (11), उतरा देवी (60), बेगम (55) और कस्तूरी लाल (28) हैं। संगीता (50) को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया। जबकि रेवी देवी 25, दीक्षा 8, मुकेश देवी 28, प्रिंशु 8 महीने, बोध राज 50, गणेश कुमार 38, अमिता देवी 18, हेम राज, परवेज अहमद 31, रीना देवी, ज्योति देवी 34, सुनीता देवी 18, सरन देव 72 का एसडीएच बिलावर में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story