गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 9 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में तैनात करने का आदेश दिया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 16 मई (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 9 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है जबकि केंद्र शासित प्रदेश के 6 आईएएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया है।

एक आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारियों में आशीष चंद्र वर्मा (1994 बैच), अनिल कुमार सिंह (1995 बैच), नवीन एस एल (2012 बैच), चौधरी मोहम्मद यासीन (2015 बैच), श्रीकांत बालासाहेब सुसे (2016), श्रेया सिंघल (2020), महिमा मदान (2021), अनंत द्विवेदी (2021), और राकेश कुमार (2021) शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में स्थानांतरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में लक्षद्वीप से समीर शर्मा (2011 बैच), दिल्ली से संदीप गुप्ता (2015 बैच) और दिल्ली से ऋषि कुमार (2021 बैच) शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर से स्थानांतरित किए गए आईएएस अधिकारियों में पांडुरंग के पोल (2004 बैच), विजय कुमार बिधूड़ी (2005 बैच), संजीव एम गडकर (2013 बैच), शकील उल रहमान राथर (2013 बैच), प्रदीप कुमार (2013 बैच) और राहुल शर्मा (2013 बैच) शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story