ताज़ा बर्फबारी के बाद गुरेज–बांदीपोरा सड़क बंद

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू,, 21 दिसंबर (हि.स.)।

गुरेज घाटी में ताज़ा बर्फबारी के चलते 86 किलोमीटर लंबी गुरेज–बांदीपोरा सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन बांदीपोरा ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से गुरेज की ओर यात्रा न करें। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात से लगातार बर्फबारी हो रही है और सुबह 8 बजे तक करीब 4–5 इंच तक बर्फ जम चुकी है। हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण गुरेज घाटी का संपर्क घाटी के अन्य हिस्सों से कट जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story