पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण का हुआ आगाज
कठुआ 10 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी डिग्री काॅलेज महानपुर के समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से एनएसएस इकाई ने 8 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण मनाया।
इस संबंध में गुरूवार को काॅलेज परिसर में प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 40 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रिंसिपल ने कहा कि पोषण पखवाड़ा 2025 के माध्यम से सरकार परिवारों से अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित कर रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि लाभार्थियों के पास अपनी पोषण प्रगति की निगरानी करने के लिए ऐप तक पहुंच हो। वहीं पीपीटी के माध्यम से डॉ नमिता (समाजशास्त्र) ने पोषण पखवाड़ा 2025 के बारे में विस्तार से बताया कि यह महिलाओं और बच्चों पर मुख्य ध्यान देने के साथ एक पौष्टिक भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, निशा कुमारी, डॉ. बबली, डॉ. अंजू बाला, डॉ. योगराज, डॉ. निशु, डॉ. सुहैल अहमद डार, प्रोफेसर समीक्षा शर्मा, प्रोफेसर मोनिका देवी, प्रोफेसर पूजा संब्याल, प्रोफेसर शिवानी पनूच और प्रोफेसर अविनाश शर्मा शामिल थे। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. सपना ने की और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिलाल ने प्रस्तुत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

