76.59 ग्राम हेरोइन सहित बाघ हुसैन नामक तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
76.59 ग्राम हेरोइन सहित बाघ हुसैन नामक तस्कर गिरफ्तार


कठुआ, 26 मई (हि.स.)। समाज से नशे के खतरे को खत्म करने और जिले के भीतर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने 76.59 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर 01 व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से पुलिस पोस्ट मढ़हीन में एक सूचना प्राप्त हुई कि बाघ हुसैन पुत्र मऊ निवासी कोटपुन्नु तहसील मढ़हीन जिला कठुआ नामक व्यक्ति क्षेत्र में हेरोइन की अवैध तस्करी में लिप्त है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी धीरज कटोच एसडीपीओ बार्डर की निगरानी में पीएसआई रजत कोतवाल इंचार्ज पीपी मढ़हीन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने विशेष जांच के दौरान मोटरसाइकिल नंबर पीबी10एचडी-7780 को तलाशी के लिए रोका। जिसे बाग हुसैन नामक व्यक्ति चला रहा था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नशीले पदार्थ की तरह लगभग 76.59 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तत्पश्चात मोटरसाइकिल सहित बरामद सभी नशीले पदार्थ को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में राजबाग थाना में प्राथमिकी संख्या 142/2023 धारा 8/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Share this story