जम्मू जोन से 71 छात्रों को गुजरात में 26वें राष्ट्र कथा शिविर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। सीमावर्ती और पहाड़ी जिलों के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक शैक्षिक और प्रेरक गतिविधियों से अवगत कराने और देशभक्ति सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जम्मू जोन के 71 छात्रों और 4 देखभालकर्ताओं के एक दल को वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

यह शिविर 27 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक राजकोट जिले के उपलेटा तहसील के प्रांसला गांव में आयोजित किया जा रहा है। हरी झंडी दिखाने का समारोह जम्मू स्थित जीओ मेस में आयोजित किया गया और इसका संचालन जम्मू जोन के आईजीपी के स्टाफ ऑफिसर शमशीर हुसैन जेकेपीएस द्वारा किया गया।

२ छात्रों का चयन रियासी, डोडा, किश्तवाड, पुंछ और अन्य क्षेत्रों सहित जिलों से किया गया है जो सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों पुलिस पब्लिक विद्यालयों और प्रतिष्ठित निजी संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने इसमें सहयोग प्रदान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story