उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 70 प्रतिशत कर्मचारी अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित
जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
उनका यह बयान जम्मू में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाया कि लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित थे उपमुख्यमंत्री इस तथ्य से परेशान थे कि कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बारे में उन्हें धोखा देने की कोशिश की।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह अस्वीकार्य है कि कुछ ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों ने स्थिति के बारे में मुझसे झूठ बोला, यही वजह है कि जिम्मेदार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित मुख्य अभियंता को स्पष्टीकरण देने के लिए सचिवालय बुलाया है।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और हमें जनता ने चुना है। पहले का शासन खत्म हो चुका है और अब जनता का शासन है, लोकतंत्र का शासन है। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें हर कार्यालय में जाना होगा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।