विशेष लोक अदालत में 71 मामलों मे से 65 का हुआ निपटारा

WhatsApp Channel Join Now
विशेष लोक अदालत में 71 मामलों मे से 65 का हुआ निपटारा


कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष अशोक कुमार शवन के मार्गदर्शन में जिला द्वारा आपराधिक समझौता योग्य मामलों और यातायात चालान पर एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला न्यायालय परिसर कठुआ मे संदर्भित आपराधिक कंपाउंडेबल मामलों और ट्रैफिक चालान मामलों को निपटाने के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया। जिसमें बेंच 1 में सुरिंदर कुमार थापा विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ और नीना ठाकुर एलडी जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट शामिल थे।

बेंच 2 में जीवन कुमार शर्मा मुंसिफ जेएमआईसी बसोहली और एडवोकेट शुभ कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन बसोहली, बेंच 3 में ज्योति भगत मुंसिफ जेएमआईसी बिलावर और पूनम गुप्ता अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट बिलावर शामिल थे। कुल 71 आपराधिक समझौता योग्य मामले और ट्रैफिक चालान उनके सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए उठाए गए जिनमें से 65 मामलों का निपटारा किया गया और समझौता राशि के रूप में 66,500/- रुपये की राशि वसूल की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story