कठुआ में 5वीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ आगाज
कठुआ, 09 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के खेल परिषद द्वारा समर्थित 5वीं जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप का शुभारंभ कठुआ के लर्निंग टेम्पल स्कूल में बड़े उत्साह के साथ हुआ। पहले दिन 25 स्कूलों से 220 प्रतिभागियों ने अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार और प्रिंसिपल पल्लवी हंस ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया। 6 से 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों को कैडेट, सब-जूनियर, सीनियर, और मास्टर श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन राष्ट्रीय योग रेफरी सुनीता वर्मा की देखरेख में जबरदस्त मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबले मंगलवार को होंगे। निर्णायक मंडल में अंग्रेज सिंह, मोनिका ठाकुर, रजनी वर्मा और स्नेहा शर्मा शामिल हैं। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कठुआ के उपाध्यक्ष अशोक मंगोत्रा ने प्रतिभागियों की सराहना की और आयोजन समिति के वरिष्ठ शिक्षक ब्रिज मोहिनी, गीता परिहार और रिम्पी वर्मा को आयोजन के सफल प्रबंधन के लिए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।