मुमकिन, तेजस्विनी और स्पररिंग योजनाओं के तहत 53 ऋण मामलों को मंजूरी दी
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त उधमपुर राजिंदर सिंह ने सम्मेलन हॉल, डीसी कार्यालय परिसर, उधमपुर में मिशन यूथ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। शुरुआत में सहायक निदेशक रोजगार प्रियंका गुप्ता ने मिशन यूथ ढांचे के तहत उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया।
बैठक के दौरान कुल 98 मामलों की समीक्षा की गई जिनमें से 53 वित्तीय सहायता मामलों को मंजूरी दी गई। इनमें तेजस्विनी योजना के तहत 8 ऋण आवेदन, मुमकिन योजना के तहत 40 और स्पररिंग उद्यमिता योजना के तहत 5 आवेदन शामिल थे। एडीडीसी ने इन योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज में अपना स्थान बनाने के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने अधिक अवसर और उचित सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों को दोहराया तथा युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में स्वयं को शिक्षित करें तथा उनका लाभ उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।