जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे 5 मनोनीत सदस्य

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में कल यानी आठ अक्तूबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनावों के नतीजे आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गृह मंत्रायल की शिफारिश पर जिन पांच विधयकों के नाम जारी किए हें उनमें पहला नाम सुनील सेठी, दूसरा अशोक कोल, तीसरा रजनी सेठी, चौथा सुनिता डोगरा और पांचवा नाम मुनीरा बेगम का हो सकता हैं। फिलाहल सूत्रो ंकी ओर से यह जानकारी मिल पाई है। आपकाे बतां दें कि सुनिता डोगरा (महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। सुनील सेठी जम्मू कश्मीर के जाने माने वकील और जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता हैं। अशोक कौल जम्मू कश्मीर में बीजेपी के संगठन महामंत्री और कश्मीरी पंडित हैं। रजनी सेठी बीजेपी कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर में प्रवक्ता है। इसलिए अब सभी की निगाहें उन पांच सदस्यों पर टिकी हैं, जिन्हें उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मनोनीत करेंगे। क्या सूत्रों से मिली जानकारी सही निकलती है या फिर इनकी जगह कोई और नाम होंगे। यह तो समय बताएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें सदन की पहली बैठक से पहले मनोनीत किया जाएगा और वे निर्वाचित सदस्यों की तरह ही बहुमत के परीक्षण में मतदान कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story