5 दिवसीय डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर विमेन, जम्मू में आयोजित 5 दिवसीय सिविल डिफेंस बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह कार्यक्रम 21 अगस्त को शुरू किया गया था जिसे सिविल डिफेंस, जम्मू के डिप्टी कंट्रोलर की निगरानी में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में 59 छात्रों ने भाग लिया जिन्हें सिविल डिफेंस विशेषज्ञों से आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए। पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा, आग की रोकथाम और प्रबंधन, और सांप के काटने, दम घुटने की घटनाओं और अन्य जीवन रक्षक उपायों से निपटने की तकनीक सहित कई महत्वपूर्ण कौशल शामिल थे। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों ने प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों आपदाओं से निपटने के लिए निवारक रणनीतियाँ सीखीं।
इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस टीम द्वारा एक व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया जिसमें प्राथमिक चिकित्सा और अग्निशमन तकनीकों के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों के लिए तात्कालिक आपातकालीन बचाव विधियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों को अपने नए अर्जित कौशल को लागू करने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर विमेन की प्रिंसिपल डॉ. रविंदर टिकू ने सिविल डिफेंस टीम की उनके प्रभावी प्रशिक्षण के लिए सराहना की और आपात स्थितियों में छात्रों की तैयारी के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।