480 क्वार्टर अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
480 क्वार्टर अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार


कठुआ, 20 अगस्त (हि.स.)। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग राजबाग नाके पर अवैध शराब के 480 क्वार्टर बरामद किए और इसमें शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक वाहन को भी जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बॉर्डर के मार्गदर्शन में राजबाग पुलिस स्टेशन के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएचडब्ल्यू राजबाग क्षेत्र में विशेष जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका। जिसे शुभम पुत्र प्रभु दियाल निवासी सुंगल तहसील अखनूर जिला जम्मू चला रहा था। जाँच के दौरान पुलिस टीम उसके अवैध कब्जे से 480 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए। इसके बाद अवैध शराब की सभी बरामद खेप को जब्त कर लिया गया और 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 183/2024 यू/एस 48 (ए)/एक्साइज एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story