408 पोलिंग पार्टी पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किया
जम्मू,, 24 सितंबर (हि.स.)। दूसरे चरण के मतदान के लिए जिला रियासी के दूरदराज इलाके में स्थित पोलिंग स्टेशन के लिए मंगलवार को सुबह 408 पोलिंग पार्टी को ईवीएम मशीन के साथ 650 गाड़ियों में कढ़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने पोलिंग पार्टी को गुलाबगढ़, श्री माता वैष्णो देवी और रियासी विधानसभा पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किया
जिन के वहां पर रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। हर पोलिंग स्टेशन पर एक आशा वर्कर की ड्यूटी लगाई गई है इस के अलावा मेडिकल टीम भी तैनात की गई है इस के साथ ही इमरजेंसी एंबुलेंस भी रखी गई है वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। डीसी विशेष पाल महाजन ने कहा कि जिस तरह 2014 में वोटिंग हुई थी उससे भी ज्यादा परसेंटेज में इस बार मतदान होने की संभावना है जिस तरह शरीर के तहत जगह-जगह प्रोग्राम कार्रवाई के उससे यही लगता है कि इस बार अच्छी मात्रा में वोटिंग होने की पूरी संभावना बनी हुई है और हमारा जिला पहले नंबर पर आएगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।