जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार ने अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक कंपनियाें का किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार ने अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक कंपनियाें का किया स्वागत


जम्मू, 29 अगस्त (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियाें का जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार ने स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कठुआ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा बुधवार रात को बडी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर पुलिस रिसेप्शन सेंटर (पीआरसी) पहुंचे और 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियाें के जवानाें का स्वागत किया।

डीआईजी शर्मा ने अर्धसैनिक बलों के लिए आवास सुविधाओं का आकलन किया और अधिकारियों को उनके कर्तव्यों की संवेदनशीलता और महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस बलों के साथ पूर्ण सहयोग पर जोर दिया।

डीआईजी ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा उठाई गई चिंताओं को भी संबोधित किया और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए ये अर्धसैनिक बल जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में तैनात रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / RADHA PANDITA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story