अवैध खनन में लिप्त 3 वाहन जब्त
कठुआ, 04 सितंबर (हि.स.)। अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार ने कई स्थानों पर नाके लगाकर लघु खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की।
जांच के दौरान नगरी उज्ज नदी में 02 ट्रैक्टर और भागथल्ली रावी नदी में 01 टिपर बिना ई-चालान के लघु खनिज परिवहन करते हुए पाए गए जिन्हें डीएमओ कठुआ द्वारा मौके पर ही जब्त कर लिया गया। सभी जब्त वाहनों को संबंधित पुलिस चौकियों को सौंप दिया गया। गौरतलब हो कि जिला कठुआ में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के लिए उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास आईएएस द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप डीएमओ कठुआ ने कार्रवाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।