सांबा में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए ईवीएम रैंडमाइजेशन का दूसरा चरण आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
सांबा में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए ईवीएम रैंडमाइजेशन का दूसरा चरण आयोजित


जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के रैंडमाइजेशन का दूसरा चरण डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स, नंदनी हिल्स के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में सफलतापूर्वक किया गया। यह प्रक्रिया रामगढ़ के सामान्य पर्यवेक्षक विश्वश्री बोगा और सांबा और विजयपुर के सामान्य पर्यवेक्षक सी.जी. रजनी कंथन की देखरेख में आयोजित की गई। जिला चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

इस अवसर पर एडीसी जगदीश सिंह, उप चुनाव अधिकारी और 69-रामगढ़, 70-सांबा और 71-विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर सुनैना सैनी, कुसुम चिब और उमेश शर्मा, डीआईओ एनआईसी मनीष शर्मा सहित प्रमुख चुनाव अधिकारी मौजूद थे। अन्य नोडल अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल हुए, जिससे कार्यवाही की पारदर्शिता को बल मिला। डीईओ राजेश शर्मा ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें चुनावी प्रणाली में निष्पक्षता और अखंडता सुनिश्चित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ईवीएम का रैंडम असाइनमेंट पक्षपात को रोकने में मदद करता है और मतदान केंद्रों में निष्पक्ष वितरण सुनिश्चित करता है। तीन प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों 69-रामगढ़, 70-सांबा और 71-विजयपुर के लिए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल इकाइयों को आवंटित करने के लिए डिजाइन किए गए विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रैंडमाइजेशन किया गया। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रैंडमाइज किए गए ईवीएम की सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सौंपी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story