25वीं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया
जम्मू, 9 मई (हि.स.)। डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की खेल समिति ने कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में जोश और उत्साह के साथ 25वीं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। प्रतिभागियों द्वारा खेल भावना और निष्पक्ष खेल की भावना पर जोर देने के लिए शपथ समारोह भी आयोजित किया गया। स्पोर्ट्स मीट में डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विकेश कुमार शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करने के अलावा, उनके समग्र विकास के लिए विभिन्न शारीरिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से छात्रों के समग्र व्यक्तित्व के विकास में काफी मदद मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान, रस्साकशी, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, 50 मीटर रेस, खो-खो, बैडमिंटन और शतरंज सहित कई मनोरंजक एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी मैच शारीरिक प्रशिक्षक और संयोजक, खेल समिति के मार्गदर्शन और देखरेख में आयोजित किए गए। दोनों सेमेस्टर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपनी सहज प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।