25 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद, तीन वाहन जब्त
कठुआ, 08 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में घाटी और बसंतपुर पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में लगभग 25 क्विंटल खैर की लकड़ी से लदे तीन वाहन जब्त किए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर प्रभारी पुलिस पोस्ट घाटी के पुलिस अधिकारी रजत कोटवाल के नेतृत्व में और डीएसपी कठुआ रविंदर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने नाका लगाया और जेके21ई-0842 और पीबी08सीक्यू-8990 नंबर वाले वाहनों को जांच के लिए रोका। इसी बीच नाकाबंदी दल को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान दोनों वाहनों में बिना किसी वैध अनुमति के लगभग 20 क्विंटल खैर की लकड़ी लदी हुई पाई गई। इसी प्रकार दूसरे मामले में बसंतपुर पुलिस पोस्ट प्रभारी पीएसआई मोहम्मद यूसुफ लोन के नेतृत्व में पुलिस दल ने बसंतपुर में नाका चेकिंग के दौरान नरिंदर सिंह पुत्र सोम राज निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट द्वारा संचालित एक तीन पहिया वाहन नंबर परबी35जैड-0906 को जांच के लिए रोका। गहन जांच करने पर स्क्रैप के नीचे लगभग 4-5 क्विंटल खैर की लकड़ी मिली। तदनुसार वाहन और खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया गया। दोनों मामलों में वाहनों और खैर की लकड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

