श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदान

WhatsApp Channel Join Now

- कंगन में सबसे अधिक और हब्बा कदल में सबसे कम मतदान हुआ

श्रीनगर, 13 मई (हि.स.)। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां मतदान सोमवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था। गांदरबल जिले के कंगन में सबसे अधिक 37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि हब्बा कदल में सबसे कम 9.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर एक बजे तक सेंट्रल शाल्टेंग में 15.97 प्रतिशत, चदूरा में 32.60 प्रतिशत ,चरार-ए-शरीफ में 34.89 प्रतिशत, चन्नापोरा में 13.36 प्रतिशत, ईदगाह में 17.79 प्रतिशत, गांदरबल में 31.97 प्रतिशत, हब्बा कदल में 9.50 प्रतिशत, हजरतबल में 16.96 प्रतिशत, कंगन (एसटी) में 36.62 प्रतिशत, खान साहब में 32.00 प्रतिशत, खानयार में 14.12 प्रतिशत, लाल चौक में 16.87 प्रतिशत, पंपोर में 23.45 प्रतिशत, पुलवामा में 25.99 प्रतिशत, राजपोरा में 28.01 प्रतिशत, शोपियां में 28.94 प्रतिशत, त्राल में 23.55 प्रतिशत, जदीबल में 18.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story