2024 चुनाव लिखेगा बीजेपी की प्रचंड जीत का नया अध्याय : निर्मल सिंह
जम्मू, 2 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री और संसदीय क्षेत्रों के क्लस्टर प्रभारी डॉ. निर्मल सिंह ने शुक्रवार को सांबा जिले के जिला पदाधिकारियों, जिला विकास परिषद (डीडीसी), ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) और मंडल अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बोलते हुए डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि 2024 चुनावी वर्ष है जब देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अन्य चुनाव भी होंगे। नतीजे इन चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत की नई इबारत लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी कैडर हमेशा जनता के बीच रहता है और लोगों को मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है, हममें से प्रत्येक को अधिक समय देना होगा और लोगों का समर्थन लेने के लिए हर कोने तक पहुंचना होगा। पार्टी आगामी चुनावों में शानदार जीत दर्ज करेगी। डॉ. सिंह ने जिला पदाधिकारियों को 29 फरवरी से पहले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोलने और विभिन्न स्तरों पर चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन करने को भी कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।