200 ग्राम हेरोइन सहित अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
कठुआ, 13 मार्च (हि.स.)। नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ जिले के भीतर नशा तस्करों की गतिविधियों को बेअसर करने के लिए कठुआ पुलिस ने लखनपुर थाना के अधिकार क्षेत्र में लगभग 200 ग्राम हेरोइन सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल के दिशा निर्देश पर डीएसपी डीआर की देखरेख में एसएचओ लखनपुर विजय कोतवाल के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस टीम ने एक विशेष सूचना के आधार पर लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान कार नंबर एचआर10टी-3099 को जांच के लिए रोका जोकि पंजाब की तरफ से कठुआ की ओर आ रहा थी। तलाशी के दौरान युवक से लगभग 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। युवक की पहचान सनमप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी वनचढ़ी तहसील और जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। तत्पश्चात कार सहित बरामद हेरोइन को जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया गया। इस पर प्राथमिकी संख्या 22/2023 यू/एस 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन लखनपुर में तत्काल मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक भी कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करें। जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।