डोडा में 20 वर्षीय छात्रा ने परीक्षा के बाद आत्महत्या की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)।

डोडा के पुल डोडा से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय छात्रा सबा बानो, पुत्री बशीर अहमद और पूटी, कस्तिगढ़ निवासी, ने आत्महत्या कर ली। वह अपनी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने पर शिक्षक ने उसका फोन और उत्तर-पत्र जब्त कर लिया और उसे संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद वह परीक्षा हॉल से बाहर चली गई और पुल डोडा में जाकर नदी चिनाब में कूद गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story