20 बोतलें अवैध शराब बरामद, 01 तस्कर गिरफ्तार

कठुआ 13 अप्रैल (हि.स.)। अवैध शराब के व्यापार और परिवहन को हतोत्साहित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट हटली के अधिकार क्षेत्र फाफल में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 बोतलें अवैध शराब बरामद कीं।
जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक की निगरानी में और प्रभारी पुलिस पोस्ट हटली पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने फाफल क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके कब्जे से 20 बोतलें जेके स्पेशल व्हिस्की बरामद की गईं, जिसे उसने संबंधित क्षेत्र के लोगों को बेचकर नाजायज मुनाफा कमाने के लिए अपने पास रखा था। इस बीच अवैध शराब की पूरी खेप को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान ओमकार सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी भेड़ ब्लोर (कटेरा) कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर नंबर 181/2025 यू/एस 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया