जम्मू पुलिस ने मनवाल और पौनी चक क्षेत्रों में दो लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू पुलिस ने मनवाल और पौनी चक क्षेत्रों में दो लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया


जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने मनवाल पुलिस चौकी और पौनी चक पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र से दो लापता व्यक्तियों का सफलतापूर्वक पता लगाया। मनवाल पुलिस चौकी ने जम्मू जिले के दानसाल तहसील के चिल्लारह गांव की निवासी एक लड़की (नाम गुप्त रखा गया) का पता लगाया जो 08-01-2026 को लापता हो गई थी।

शिकायत प्राप्त होते ही दैनिक डायरी में तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और एक समर्पित पुलिस दल का गठन किया गया। लगातार प्रयासों, तकनीकी सहायता और मानवीय खुफिया जानकारी के माध्यम से सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगाया गया और उसे उसके परिवार से मिला दिया गया।

इसी तरह पौनी चक पुलिस चौकी ने प्रथम शर्मा पुत्र नामक एक लापता व्यक्ति का पता लगाया। राजिंदर कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 511 आनंद नगर पट्टा चुंगी बोहरी जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनांक 10-01-2026 को दर्ज कराई गई थी।

कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से ढूंढ लिया गया और उनके परिवार से मिला दिया गया। तदनुसार दोनों गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई हैं। जम्मू पुलिस के समयबद्ध और निष्ठापूर्ण प्रयासों की आम जनता ने व्यापक रूप से सराहना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story