सांबा में पुल निर्माण के दौरान मिट्टी का ढेर के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौत, 4 को बचाया गया

WhatsApp Channel Join Now


सांबा, 27 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुल निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में काम कर रहे निर्माण श्रमिकों के एक समूह के मिट्टी का ढेर के नीचे दबने से गुरुवार देर रात को दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य को बचा लिया गया है।

छह मजदूर दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य में शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे देवक नदी पर पुल निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में काम कर रहे थे कि तभी मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया जिससे वह फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि शेष दो मजदूरों को बचाने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई।

जिला आयुक्त राजेश शर्मा और सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विनय कुमार शर्मा बचाव अभियान की निगरानी करते हुए घटनास्थल पर मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार चार मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के सोबिन कुमार और रियासी के लाल सिंह के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story