बारामूला के राफियाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, बारह घायल

बारामूला के राफियाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, बारह घायल
WhatsApp Channel Join Now
बारामूला के राफियाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, बारह घायल


बारामूला, 13 जून (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के राफियाबाद इलाके के पजलपोरा में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई और बारह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना बारामूला के राफियाबाद में डांगीवाचा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल ले जाया गया। घायलों तथा मृतकों की पहचान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

एमएस एसोसिएटेड हॉस्पिटल जीएमसी बारामूला ने कहा कि अस्पताल में 2 मृत और 12 घायल लाए गए। घायलों की हालत स्थिर है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story