18.71 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


कठुआ, 15 मार्च (हि.स.)। समाज से नशे के खतरे को खत्म करने और जिले के भीतर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कठुआ पुलिस ने कठुआ थाना के शमशान घाट रोड क्षेत्र के पास लगभग 18.71 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ शम्मी कुमार की देखरेख में पीएसआई नितीश खजूरिया प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में पुलिस दल ने शमशान घाट रोड कठुआ के पास नाका गश्त ड्यूटी के दौरान मोटरसाइकिल नंबर जेके08एम-1528 पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 18.71 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। तत्पश्चात बरामद सभी नशीले पदार्थ को मोटरसाइकिल सहित जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की पहचान अली पुत्र सैयद अली और राशिद अली पुत्र बाबी दिन दोनों निवासी मुकंदपुर हरियाचक कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना कठुआ में प्राथमिकी संख्या 111/2023 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Share this story