15 शिक्षकों ने रोबोटिक्स, कोडिंग, एआई, 3डी और नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण लिया
जम्मू,, 27 दिसंबर (हि.स.)।
पुंछ जिले के पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल सेरी ख्वाजा में जम्मू-कश्मीर समग्र शिक्षा विभाग और एजुसिल इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय एटीएल, स्टेम एवं साइंस सेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया जिसमें जिले के चार स्कूलों के 15 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य 21वीं सदी के कौशलों पर आधारित तकनीकी, प्रायोगिक और अनुभवात्मक शिक्षण को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवम मिश्रा (एनआईटी प्रयागराज, यूपी) रहे जिन्होंने पांच दिनों में 20 प्रभावी और रोचक सेशंस के माध्यम से शिक्षकों को स्क्रैच, पायथन, सी़, टीचेबल मशीन, टिंकरकैड, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रास्पबेरी पाई, आर्डुइनो यूएनओ, सर्किट निर्माण, सेंसर इंटीग्रेशन, 3डी प्रिंटिंग, 3डी पेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, आईसीटी उपयोग, गणितीय मॉडलिंग, साइंस टिंकरिंग, इंजीनियरिंग शिक्षा और बिल्डाथन परियोजनाओं जैसे विषयों से अवगत कराया।
इस प्रशिक्षण में पीएम श्री एचएसएस सेरी ख्वाजा, सरकारी हाई स्कूल हरनी, हाई स्कूल सलूनिया और पीएम श्री हाई स्कूल जरनवाली गली के शिक्षक शामिल रहे। समापन सत्र में विद्यालय के प्रिंसिपल अब्दुल सबूर ने प्रशिक्षकों के समर्पण और आधुनिक तकनीकी कौशल साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ व्याख्याता बरकत चैधरी (जीएचएसएस मंडी) ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रबंधन और उच्च गुणवत्ता वाले सत्रों की सराहना की।
जिला नोडल अधिकारी एटीएल बिल्डाथन हरीश कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नवाचार, तकनीक और टिंकरिंग संस्कृति को शिक्षण में प्रभावी रूप से शामिल करने में सक्षम बनाएगा, जिससे छात्रों में रचनात्मकता और समस्या समाधान क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जो पुंछ जिले के स्कूलों में ैज्म्ड शिक्षा और नवाचार संस्कृति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

