कड़ी सुरक्षा के बीच रियासी विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना।
जम्मू,, 23 सितंबर (हि.स.)। जिला रियासी के दूरदराज इलाके में स्थित पोलिंग स्टेशन के लिए सोमवार सुबह 28 पोलिंग पार्टी को ईवीएम मशीन के साथ कढ़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर विशेष पाल महाजन ने पोलिंग पार्टी को पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किया जिस में से ज्यादा गुलाबगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुई। इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि सड़क मार्ग से ज्यादा सफर और पांच किलोमीटर से ज्यादा पैदल मार्ग पर स्थित पोलिंग स्टेशन के लिए सोमवार को एडवांस पार्टी रवाना हुई, वहां पर रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। हर पोलिंग स्टेशन पर एक आशा वर्कर की ड्यूटी लगाई गई है इस के अलावा मेडिकल टीम भी तैनात की गई है इस के साथ ही इमरजेंसी एंबुलेंस भी रखी गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। मंगलवार सुबह अन्य पोलिंग स्टेशन के लिए पार्टी रवाना की जाएंगी। मीडिया से बात करते हुए कहा की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जीपीएस सिस्टम से तमाम ड्राइवर पोलिंग पार्टियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।