कठुआ में नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन 13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन 13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए


कठुआ, 11 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन कठुआ जिले के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में कुल 13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है उनमें बनी विधानसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से गौरी शंकर, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परवीन कुमार शामिल हैं। बिलावर विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से राम पाल शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार शामिल हैं। बसोहली विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से पंकज कुमार, कांग्रेस पार्टी से चौधरी लाल सिंह और दिव्या सूरज प्रताप सिंह शामिल हैं। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से राजीव जसरोटिया, आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) से जसविंदर सिंह, बसपा से रमन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार कठुआ (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए खुशबू भगत स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस से सुभाष चंदर ने नामांकन दाखिल किया। जबकि हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी से गौरव कुमार ने नामांकन भरा है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों या उनके प्रस्तावकों के पास मात्र उक ही दिन यानी 12 सितंबर 2024 तक सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे के बीच अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने का अवसर है। नामांकन फॉर्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर 2024 को होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है, उनके पास 17 सितंबर 2024 को दोपहर 03ः00 बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का विकल्प होगा। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का दिन 01 अक्टूबर, 2024 निर्धारित है। मतदान सुबह 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story