डोडा में 12-बोर बंदूक चोरी, दो आरोपी हिरासत में
जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 12-बोर बंदूक चोरी करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने जांच के दौरान चोरी की गई बंदूक बरामद कर ली है और चोरी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।
बुधवार को गांडोह थाने में बंदूक चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान सोटी दुदवार गांव के महफूज अहमद को हिरासत में लिया गया, जिसकी पूछताछ में हथियार की बरामदगी हुई। नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर 30 दिन के लिए रिमांड होम भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय पर देने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

