विधानसभा चुनाव 2024-कठुआ में नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन 11 नामांकन पत्र प्राप्त

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव 2024-कठुआ में नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन 11 नामांकन पत्र प्राप्त


कठुआ, 10 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कठुआ जिले के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में कुल 11 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

जिन उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया है उनमें बनी विधानसभा क्षेत्र से जेके पीडीपी से रोमेश चंदर वर्मा, कांग्रेस पार्टी से काजल और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जतिंदर सिंह शामिल हैं। बिलावर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से सतीश कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से अमरीश जसरोटिया ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा जबकि कांग्रेस से बलबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कठुआ विधानसभा क्षेत्र से संदीप मजोत्रा और सुनील मजोत्रा दोनों ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया हैं। हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से बलबीर सिंह, कांग्रेस पार्टी से राकेश कुमार और करण सिंह दोनों मैदान में हैं। जबकि बसोहली विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों या उनके प्रस्तावकों के पास मात्र दो दिन यानी 12 सितंबर 2024 तक सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे के बीच अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने का अवसर है। नामांकन फॉर्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर 2024 को होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है, उनके पास 17 सितंबर 2024 को दोपहर 03ः00 बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का विकल्प होगा। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का दिन 01 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान सुबह 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story