जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.6 प्रतिशत मतदान दर्ज
जम्मू, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 9 बजे तक 11.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जम्मू और कश्मीर के पोलिंग बूथों के बाहर मतदान के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9ः00 बजे तक 11.06 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया है। जिसमें बांदीपोरा जिले में 11.64 प्रतिशत, बारामुला जिले में 8.89 प्रतिशत, जम्मू जिले में 11.46 प्रतिशत, कठुआ जिले में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा जिले में 11.27 प्रतिशत, सांबा जिले में 13.31 प्रतिशत और उधमपुर जिले में 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। तीसरे चरण के लिए प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटे हैं शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।