स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब ने इस वर्ष 20 से 21 दिसंबर, 2025 तक दशमेश कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब ने इस वर्ष 20 से 21 दिसंबर, 2025 तक दशमेश कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जम्मू, डोडा, भदेरवाह, रामबन, कठुआ, अखनूर और सांबा की 22 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जो तीन श्रेणियों में आयोजित की गई थी। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19
विजेता इस प्रकार रहे: अंडर 14 - वेद पाठशाला विजेता, केसी उधमपुर उपविजेता। अंडर 17 - राम वन विजेता, उधमपुर टाइगर्स उपविजेता, अंडर 19 - डोडा विजेता, खोर उपविजेता। लड़कियों की श्रेणी में डोडा विजेता रही और डीबीएन जम्मू उपविजेता रही। इस कार्यक्रम में श्री युद्धवीर सेठी (विधायक जम्मू पूर्व), अरुण प्रभात सिंह अध्यक्ष (बीजेवाईएम जेएंडके), सुनीत रैना (श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन), सरदार सुच्चा सिंह (तकनीकी निदेशक) और श
आकाश कोहली (निदेशक, गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन), श्रीमती प्रिया सिंह प्रिंसिपल डीबीएम मुबारक मंडी जम्मू, मैच रेफरी अनीता सिंह, कुलजीत सिंह, कुलवंत सिंह, स्किंदर कुमार की उपस्थिति रही। आयोजन समिति में केसी मेहता, संजय टूटू, बलबीर सिंह, सुदेश ठाकुर, विपिन शर्मा, दीपेंद्र गौतम, प्रताप सिंह, वंश शर्मा और कुलजीत सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

