कई प्रतिनिधिमंडलों ने उपमुख्यमंत्री से भेंट की
जम्मू 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिनिधिमंडलों ने उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी से भेंट की।
ऑल एम्प्लॉइज ज्वाइंट एसोसिएशन कश्मीर और ऑल सिख माइनॉरिटी एम्प्लॉइज एसोसिएशन कश्मीर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष जगमीत कौर बाली के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर के कर्मचारी समुदाय से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रभावी प्रतिनिधित्व और समर्थन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बैठक में रोजगार के अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक न्याय पर भी चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के महत्व पर भी जोर दिया। त्रिकुटा नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सार्वजनिक स्थानों और उपयोगिताओं के उन्नयन और नवीनीकरण का मुद्दा उठाया।
बागवानी अराजपत्रित संघ ने वेतन विसंगति दूर करने का मुद्दा उठाया। संघ ने सेवा नियम 1998 में संशोधन करने और जिला एवं मंडल स्तर पर विभागीय कोटा बढ़ाने की भी मांग की। बनिहाल, तलवाड़ा, राजौरी, पाड्डर और सांबा के प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के विकास से संबंधित कई मुद्दे उठाए। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करते हुए उन्हें उनके मुद्दों और विकास आवश्यकताओं के समय पर समाधान का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।