हिमाचल विवि में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति आचार्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद की नियमित बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी परिषद ने प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर दो नए पाठ्यक्रम डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआरंभ करने को स्वीकृति प्रदान की। इन आधुनिक और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी।

बैठक में कॉलेज ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के लिए भी अहम निर्णय लिया गया। परिषद ने व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम, अध्ययन सामग्री लेखन, असाइनमेंट मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के लिए यूजीसी के नियमानुसार एक अकादमिक काउंसलर का पद सृजित करने को मंजूरी दी। इससे दूरस्थ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।

कार्यकारिणी परिषद ने वित्त समिति की सभी सिफारिशों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही अकादमिक परिषद की ओर से भेजी गई सभी सिफारिशों को भी मंजूरी दी गई, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नीतियों और प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।

बैठक में चयन समिति की संस्तुति के बाद सहायक आचार्य भौतिकी तथा सहायक आचार्य इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी के एक-एक पद पर नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी परिषद ने विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी कार्यक्रम आरंभ करने की भी अनुमति प्रदान की। इस निर्णय से कार्यरत शिक्षकों, शोधार्थियों और पेशेवरों को शोध के नए अवसर प्राप्त होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story