हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में दो नए सदस्य नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 23 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ये नियुक्तियां जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई हैं।

अधिसूचना के मुताबिक अधिवक्ता राकेश चौधरी को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नामित किया गया है। राकेश चौधरी जिला ऊना की अंब तहसील के आदर्श नगर के निवासी हैं। इसके अलावा हमीरपुर जिले की भोरंज तहसील के डलाराड़ गांव निवासी राजीव राणा को भी आयोग का सदस्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले सेवानिवृत्त हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रभात चंद्र को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के बाद आयोग के कामकाज में तेजी आने और पिछड़े वर्गों से जुड़े मामलों पर अधिक प्रभावी ढंग से काम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story