हादसे में घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम
ऊना, 25 सितंबर (हि.स.)। नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गाँव चलेट में गत दिवस सड़क दुर्घटना में घायल हुए 67 बर्षीय बुजुर्ग की वुधवार को होशियारपुर के एक निजी अस्पताल मौत हो गई। विदित रहे कि मंगलवार को गांव चलेट में एक बाइक चालक ने पैदल चल रहे चलेट निवासी रणजीत सिंह सुपुत्र बाबू राम उम्र 67 वर्ष को टक्कर मार दी थी जिसमे बाइक चालक सहित पैदल चल रहे रंजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
स्थानीय लोगो व 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को दौलतपुर चौक के अस्पताल लाया गया था लेकिन रंजीत सिंह के सिर व टांगो पर गंभीर चोटें होने के चलते डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल रंजीत सिंह को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया लेकिन घायल के परिजन उसे इलाज हेतु होशियार पुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे,जहाँ रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मृतक हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से का सेवानिवृत कर्मचारी था और उसके घर मे बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थी। अभागा पिता इन्हीं तैयारियो में अपने बड़े चाव से लगा था लेकिन सड़क दुर्घटना से परिवार की खुशियों को झटका लगा है।
उधर चौकी प्रभारी एस आई रविपाल ने बताया कि पुलिस ने करवाने के वाद मृतक के शव को दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है जबकि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ आगमी कार्यवाही जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।