हाथियों की बढ़ती चहलकदमी से सिरमौर में दहशत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के जंगलों में जंगली हाथियों की चहलकदमी लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये हाथी जिला मुख्यालय नाहन के पास विक्रमबाग क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। हालिया घटनाक्रम में नाहन से करीब 10-12 किलोमीटर दूर स्थित विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव में बुधवार काे जंगली हाथियों के दिखाई देने की पुष्टि हुई है। स्थानीय निवासियों ने दो बड़े और एक छोटे हाथी को अपने कैमरों में कैद किया है, जिन्हें नर, मादा और उनके एक बच्चे के रूप में देखा गया है। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि हाथियों ने उनके खेतों और बगीचों में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की परंतु ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद वहां से भगाया जिसके बाद हाथी जंगल की ओर वापस चले गए। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

वन विभाग ने इस घटना के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पिछले कुछ समय से पांवटा साहिब घाटी में सक्रिय ये हाथी अब नाहन वन मंडल तक पहुंच चुके हैं। इन हाथियों ने पिछले दो वर्षों में खेतों और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा इन हमलों में एक महिला समेत दो लोगों की जान भी जा चुकी है। वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस उपाय कर रहे हैं।

बड़ी बात यह है कि पिछले 2 वर्षों में हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके है। इनमें एक घटना नाहन की कोलर रेंज और दूसरी पांवटा साहिब की माजरा रेंज में सामने आई थी।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथियों का हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश बढ़ रहा है। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे लेकिन अब नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी देखने को मिल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story